पटना के 14 विधानसभा के 149 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, सबसे पहले मोकामा और बाढ़ का आएगा रिजल्ट

Bihar Election 2025 Counting Patna: पटना जिले के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को एन कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी. वोटों की गिनती के बाद चुनाव मैदान में खड़े 149 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुलेगा.सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी.जिले में दिव्यांग व 85 साल से अधिक आयु के 539 वोटरों ने वोट किया. इसके अलावा मतदान काम में लगे कर्मियों व इटीपीबीएस से प्राप्त वोटों की गिनती होगी.

आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से इवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.इसमें 5677 बूथों पर कुल 2850752 वोटरों ने वोट किये. जबकि जिले में कुल वोटरों की संख्या 4830135 है. हर दो घंटे पर प्रत्याशियों को मिले वोट की जानकारी दी जायेगी. एएन कॉलेज में लगे टीवी स्क्रीन पर प्रत्याशियों को मिले वोट दिखेगा. परिसर के बाहर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. मतगणना हॉल में दो-दो सीसीटीवी से वोटों की गिनती की मॉनिटरिंग होगी. प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती के लिए अलग 48 टेबल है.

वोटों की गिनती में हरेक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट........

© Prabhat Khabar