ZKTOR App: इंडियन सोशल मीडिया एप ZKTOR बन कर तैयार, डेटा सुरक्षा पर 12 सालों का रिसर्च |
ZKTOR App: विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए भारत में तैयार किए गए स्वदेशी सोशल ऐप ZKTOR (जेक्टर) को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के निहार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस मौके पर Softa India के स्पोकपर्सन डॉ. सोमनाथ आर्य, मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार निगम और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्वेता प्रियदर्शिनी ने ऐप से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं.
डॉ. सोमनाथ आर्य ने कहा कि जेक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 से प्रेरित है और इसका मकसद भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया........