Anupama Twist: मुंबई में भी अनुपमा को चैन से नहीं जीने देगा गौतम, माही और राही की तकरार से बढ़ा ट्विस्ट

Anupama Twist: ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. कहानी इस वक्त कई मोड़ों पर एक साथ आगे बढ़ रही है, अनुपमा मुंबई में ईशान और परी के साथ नई जिंदगी बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राजा तलाक के बाद टूटकर कोठारी हाउस में बवाल खड़ा करने वाला है. उधर अंश भी शाह हाउस की जिम्मेदारी संभालने और प्रार्थना का भरोसा दोबारा जीतने के लिए मेहनत करने वाला है. इसी बीच कहानी........

© Prabhat Khabar