KPK में 9 महीने में- टेररिज्म नहीं इस वजह से गई 631 लोगों की जान, जलजले ने 7,153 मवेशियों की भी...
Pakistan Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान को इस वर्ष मौतों का भारी प्रकोप झेलना पड़ा है. आतंकवाद को पनाह देने वाले इस देश में प्रकृति का क्रूर रूप देखने को मिला है. पाकिस्तान इस वर्ष भयंकर वर्षा और बाढ़ के प्रकोप से गम्भीर रूप से प्रभावित हुआ है. विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में हालात बेहद खराब रहे. ARY न्यूज ने प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में केवल इस प्रांत में बारिश से जुड़े हादसों में 631 लोगों की जान चली गई, जबकि 429 लोग घायल हुए.
PDMA द्वारा जारी विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से सितंबर 2025 के बीच होने वाली मूसलाधार बारिश, बादल फटने की घटनाओं और अचानक आई बाढ़ ने पूरे प्रांत को तबाही की ओर धकेल दिया. बारिश से होने वाली मौतों में 202 पुरुष, 190 महिलाएँ और 239 बच्चे शामिल हैं. यह आँकड़ा बताता है कि मौसम की मार सबसे अधिक उन क्षेत्रों पर पड़ी जो........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel