IND vs PAK में अब कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं बची, सूर्या के बयान पर सलमान आगा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सबको… |
Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की राइवलरी इस खेल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है. स्टेडियम और घर में बैठे दर्शक भी इसमें उतना ही जुड़े होते हैं, जितना खिलाड़ी मैदान पर. दोनों टीमों ने एशिया कप 2025 में इस तनातनी को और भी चरम पर पहुंचा दिया है. टीम इंडिया के हैंडशेक विवाद से लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अपमानजनक और भड़काऊ इशारों तक यह विवाद अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. लेकिन अंत में सभी को खेल के मैदान पर परफॉर्म भी करना होता है और भारत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह करके भी दिखाया है. अब तक दो बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है और दोनों बार भारत विजयी रहा है. इसी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा था कि अब दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं रही है. अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
पाकिस्तान ने तमाम नखरों के बाद भारत के खिलाफ फाइनल मैच........