Ballon d’Or 2025: ओस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बॉनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

Ballon d’Or 2025 winners: फुटबॉल की दुनिया में बॉलॉन डी’ओर एक ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को दिया जाता है. यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत कौशल और प्रदर्शन को मान्यता देता है, बल्कि खिलाड़ी की क्लब और राष्ट्रीय टीम में योगदान को भी सराहता है. इस साल पुरुषों में फ्रांस के विंगर उस्मान डेम्बेले ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती. डेम्बेले ने अपने क्लब PSG के लिए शानदार सीजन खेलते हुए कई गोल और असिस्ट किए. ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक होकर अपनी मां को याद किया. वहीं महिलाओं में बार्सिलोना की ऐताना बोनमाटी ने लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रचा.

ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डिन्हो जब विजेता घोषित करने के लिए स्टेज पर खड़े हुए, तो थिएटर में डेम्बेले और स्पेन के सनसनीखेज खिलाड़ी लामिन यामाल के जयकारों की गूँज सुनाई दी. लेकिन डेम्बेले ने अपने करियर में पहली बार यह सम्मान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने ट्रॉफी को चूमा और भाषण के दौरान भावुक हो गए, खासकर अपनी मां का जिक्र करते समय. उनकी मां समारोह में मौजूद थीं. डेम्बेले ने इस सीजन में PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल और 16 असिस्ट किए. हालांकि चोट की वजह से वह........

© Prabhat Khabar