36 घंटे में 80 ड्रोन अटैक… भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया था, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान ने कबूला... |
India Operation Sindoor Noor Khan Airbase Pakistan: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने माना है कि 10 मई की सुबह भारतीय वायुसेना ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया था. यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब भारत-पाकिस्तान संबंधों में मई 2025 के चार दिवसीय सैन्य टकराव को लेकर दोनों देशों के दावों और जवाबी दावों पर लगातार बहस चल रही है. इस संघर्ष के आठ महीने बाद पहली बार पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से भारत की एक सैन्य कार्रवाई को स्वीकार किया है, जो अब तक इस्लामाबाद की आधिकारिक भाषा में सीधे तौर पर नहीं कही गई थी.
डार के अनुसार, यह हमला दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के दौरान हुआ, जिसने चार दिनों तक चले सशस्त्र संघर्ष को और तेज कर दिया. डार ने यह भी स्पष्ट किया कि मई में हुए इस टकराव के दौरान पाकिस्तान ने भारत से मध्यस्थता के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया था. हालांकि, डार का दावा है........