हैंडशेक विवाद में नया ट्विस्ट, PAK vs UAE मैच में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को आराम! इन्हें मिल सकता है मौका

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के 6वें मैच में हैंडशेक विवाद ने बावेला मचा दिया. टॉस के वक्त और मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट ने आईसीसी तक अपनी शिकायत पहुंचाई. उसने IND vs PAK मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी. पाक बोर्ड ने आरोप लगाया कि रेफरी ने ही हाथ न मिलाने के निर्देश दिए थे. पाकिस्तान ने इस मांग को न माने जाने पर एशिया कप से हटने की धमकी दी हालांकि क्रिकेट की सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने इस मांग को खारिज कर दिया. लेकिन ताजा घटनाक्रम में माना जा रहा है कि ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मुकाबले से “आराम” दिया जा सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भारत मैच के दौरान उनके आचरण को लेकर शिकायत दर्ज करने और नो-हैंडशेक विवाद को लेकर नाराजगी जताने के बाद रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बुधवार को पाकिस्तान-यूएई मुकाबले से हटाया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलेगा, लेकिन एंडी पाइक्रॉफ्ट........

© Prabhat Khabar