सुपर 4 में फिर पीटेगा, भारत के सामने बेदम है पाकिस्तान, पूर्व पाक क्रिकेटर का कबूलनामा, इसको बताया सबसे बड़ा कारण

Asia Cup 2025 IND vs PAK Super 4 Clash: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप से सुपर 4 का महामुकाबला रविवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंते होगी. पिछले मैच में पड़ोसी देशों के बीच विवाद के बाद यह मुकाबला कांटेदार होने की संभावना है, लेकिन पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि भारत स्पष्ट रूप से फेवरेट हैं. पूर्व पाकिस्तान कप्तान लतीफ का मानना है कि T20 मैचों में किसी भी टीम का दिन अच्छा हो तो जीत संभव है, लेकिन उन्होंने माना कि भारत बहुत मजबूत है.

पूर्व पाकिस्तान कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि वर्तमान एशिया कप में सुपर फोर मुकाबले में भारत के जीतने की संभावना अधिक है. राशिद लतीफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत तनाव है और अब यह मैदान पर भी दिख रहा है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. T20 में कुछ भी हो सकता है. ओमान ने कल अच्छा खेला. T20 में फेवरेट चुनना मुश्किल है. ODI और टेस्ट में आप कह सकते हैं कि कौन फेवरेट है और कौन नहीं. लेकिन T20 में आप ऐसा नहीं कह सकते. लेकिन........

© Prabhat Khabar