क्रिसमस से पहले 24,16,000,00 रुपये में बिकी ईसा मसीह की पेंटिंग, 400 साल से खोई कलाकृति में क्या है खास? |
Jesus Christ rare painting by Rubens sold for 2.7 million dollar: बारोक युग के महान चित्रकार पीटर पॉल रूबेन्स की एक लंबे समय से लापता मानी जाने वाली पेंटिंग ने कला जगत में फिर हलचल मचा दी है. यह दुर्लभ कृति, जो लगभग चार सदियों से नजरों से ओझल थी, हाल ही में पेरिस के एक निजी टाउनहाउस में मिली और रविवार को वर्सलीज में आयोजित नीलामी में 27 लाख डॉलर (यानी लगभग 24 करोड़ 16 लाख रुपये) की भारी कीमत पर बिक गई. इस पेंटिंग में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने का दृश्य दर्शाया गया है, जो रूबेन्स की विशिष्ट धार्मिक शैली और भावनात्मक शक्ति का महत्वपूर्ण उदाहरण माना जा रहा है.
शुरुआत में यह कलाकृति एक फ्रांसीसी संग्रह का हिस्सा थी और विशेषज्ञों को संदेह था कि यह रूबेन्स की किसी कार्यशाला में बने प्रतिरूपों में से एक हो सकती है. लेकिन नीलामीकर्ता........