एशिया कप 2025 जीतने पर हॉकी इंडिया का बड़ा ऐलान, हर खिलाड़ी को दिया जाएगा ये इनाम

Hockey India won Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रोमांचक फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. बिहार के राजगीर का स्टेडियम खचाखच भरा था और बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शक टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे. इस जीत के साथ भारत ने आठ साल बाद महाद्वीप में अपना वर्चस्व फिर से स्थापित किया. साथ ही इस जीत के साथ भारत ने नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद हॉकी इंडिया ने एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 1.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. भारत ने आखिरी बार एशिया कप 2017 में ढाका में जीता था. इस बार के गोल दिलप्रीत सिंह (28वां, 45वां मिनट), सुखजीत सिंह (पहला मिनट) और अमित रोहिदास (50वां मिनट) ने किए.

मैच में भारत ने........

© Prabhat Khabar