दुर्लभ संयोग! अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचा, तो 41 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Asia Cup 2025 Final: 9 सितंबर से शुरू हुआ एशिया कप 2025 अब अपने ढलान पर है. पहली बार इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई रहे, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल रहे. ग्रुप स्टेज में चार टीमें बाहर हो गईं और सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका, बांग्लादेश ने क्वालिफाई किया. भारत ने सुपर 4 स्टेज में दो मैच जीतने के साथ ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं श्रीलंका दो मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुका है. ऐसे में अब फाइनल की जंग में 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में जो भी जीतेगा वह 28 सितंबर को भारत के खिलाफ खिताबी जंग में उतरेगा. इस समीकरण में अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाता है, तो इस टूर्नामेंट के 41 सालों में पहली बार एक दुर्लभ समीकरण बनेगा.

1984 से 2025 तक 41 सालों में एशिया कप के अब तक 16 संस्करण हुए हैं. लेकिन क्रिकेट के धुर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आज तक इस महाद्वीपीय टू्र्नामेंट के फाइनल में........

© Prabhat Khabar