फिलीपींस में भूकंप ने मचाया कहर, 12 घंटे में दो शक्तिशाली झटके, सुनामी की चेतावनी वापस लेने से राहत |
Philippines Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार को कुछ घंटों के अंतराल पर दो शक्तिशाली भूकंपों ने तबाही मचा दी. पहला झटका सुबह महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई. इस भूकंप में कम से कम सात लोगों की मौत हुई, जबकि भूस्खलन, भवनों में दरारें और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. अस्पतालों और स्कूलों को क्षति पहुंचने के साथ ही सुनामी की चेतावनी के चलते तटीय इलाकों को खाली कराया गया, हालांकि बाद में यह चेतावनी वापस ले ली गई. दूसरा झटका 6.8 तीव्रता का था, जिसने पहले से ही दहशत में जी रहे लोगों को और भयभीत कर दिया. फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि दोनों झटके दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनाय क्षेत्र में महसूस किए गए और भूकंप की उत्पत्ति फिलीपींस गर्त में 37 किलोमीटर गहराई पर हुई थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूसरा भूकंप अलग था या पहले भूकंप का आफ्टरशॉक.
राष्ट्रपति........