पाकिस्तान में पहली आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति, शेख जायद के साथ भारी डेलीगेशन, क्या है तैयारी? |
UAE President Al Nahyan official visit Pakistan: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों में एक नया मुकाम देखने को मिला. दोनों देशों की रणनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे. यह उनकी पाकिस्तान की पहली औपचारिक राजकीय यात्रा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर हुई यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है और क्षेत्रीय स्तर पर भी कई अहम घटनाक्रम चल रहे हैं.
एक दिवसीय दौरे पर आए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद स्थित नूर खान एयरबेस पर गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने गले लगाकर शेख जायद को सम्मान दिया, उनके पीछे सीडीएफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भी वही किया. शेख के विमान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पारंपरिक हवाई सलामी दी और पूरे मार्ग में उनके विमान........