बलूचिस्तान में मिलिटेंट्स का बड़ा हमला, 3 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, जवाबी फायरिंग में कई लोग घायल |
Pakistan Balochistan Militant Attack: आतंकवाद और असुरक्षा की आग में झुलस रहा पाकिस्तान एक बार फिर हिंसक घटनाओं का गवाह बना है. खासकर खैबर पख्तूनख्वा जैसे संवेदनशील इलाकों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, जहां आम लोग और सुरक्षा बल दोनों ही हमलों की चपेट में हैं. उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ ताज़ा हमला इसी अस्थिरता की एक और कड़ी है. पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में गुरुवार को मिलिटेंट्स ने एक बड़ा विस्फोटक हमला किया, जिसमें कम से कम तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई, जबकि 27 नागरिक घायल हो गए. यह हमला मीर अली बाजार इलाके में हुआ, जहां तेज धमाके के बाद अचानक भारी गोलीबारी शुरू हो गई. धमाके और फायरिंग से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मीर अली बाजार और आसपास के इलाकों में आतंकियों के खिलाफ व्यापक तलाशी और अभियान शुरू कर दिया. CNN-News18 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान के हस्सू खेल और मोसाकी गांवों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को निशाना बनाने के लिए........