ईरान के अंदर बैठे हैं हमारे जासूस, मोसाद के पूर्व चीफ की रिकॉर्डिंग लीक, सामने आईं ढेरों जानकारी |
Israel Spies inside Iran claims Mossad Chief: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष का इतिहास काफी पुराना है. दोनों देश पिछले महीनों में खुले तौर पर संघर्ष में आ गए थे. हालांकि यह तनाव अब तक अप्रत्यक्ष रूप से प्रॉक्सीज के जरिए लड़ा जा रहा था. जहां ईरान हिजबुल्लाह, हमास और हूथी विद्रोहियों का उपयोग कर रहा था, तो वहीं इजरायल अपने खुफिया अभियानों के जरिए इस्लामिक मुल्क में कार्रवाइयां कर रहा था. भले ही दोनों देशों के बीच अब शांति दिख रही हो, लेकिन अंदर ही अंदर बदले की आग दोनों देशों के राजनीति नेतृत्व में सुलग रही है. इसी बीच इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के पूर्व निदेशक ने बड़ा खुलासा किया है. योसी कोहेन ने कहा है कि एजेंसी ने ईरान के भीतर ही सक्रिय, विशेष यूनिटें तैनात कर रखी हैं.
टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक निजी सम्मेलन में कुछ बातों का खुलासा किया. इसकी रिकॉर्डिंग Haaretz अखबार के पास है. क्लिप में Cohen कहते सुनाई देते हैं कि ईरान ऐसी जगह नहीं है........