भारतीयों के खिलाफ आयरलैंड में हुए थे ताबड़तोड़ हमले, दिल दहलाने वाले मामले में हुई पहली गिरफ्तारी |
Ireland attack on Indians: भारतीय लोगों पर आयरलैंड में बीते दिनों काफी हमले हुए. इनमें आयरलैंड की ओर से कोई विशेष कार्रवाई अब तक नहीं हो रही थी, जिससे भारतीय समुदाय में काफी रोष था. इसे लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किए. लेकिन अब इस देश में भारतीय समुदाय ने राहत की सांस ली है. इस साल की गर्मियों के दौरान कई भारतीयों को जानबूझकर निशाना बनाया गया था. अब इंडियंस को निशाना बनाकर किए गए नस्लवादी हमलों के सिलसिले में आखिरकार पहली गिरफ्तारियाँ हो गई है.
आयरलैंड की राष्ट्रीय पुलिस गार्डा ने शुक्रवार सुबह घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को डबलिन के टालाह्ट इलाके में एक भारतीय अमेजन कर्मचारी पर एक बर्बर हमला हुआ था. इसी मामले में 30 वर्ष के एक पुरुष और एक किशोर लड़के को गिरफ्तार किया है. यह वही हमला था जिसने सबसे पहले भारत में........