पाकिस्तान पर भड़का रूस, विरोधी लेख और प्रोपेगेंडा फैलाने का लगाया आरोप, पाकिस्तानी जनता से की खास अपील |
Russia blasts over Pakistan: रूस ने पाकिस्तान के एक अखबार पर कड़ा रुख अपनाया है. उसने रूस विरोधी नीति के तहत की टिप्पणियों पर अपना पक्ष रखा है, साथ ही पाकिस्तानी जनता से अन्य स्रोतों से भी वाकिफ रहने का आग्रह किया है. रूस के पाकिस्तान स्थित दूतावास ने पेशावर के अंग्रेजी अखबार द फ्रंटियर पोस्ट की कड़ी आलोचना की है. दूतावास ने इस अखबार पर “रूस-विरोधी लेखों की श्रृंखला” चलाने और मॉस्को के खिलाफ “पश्चिमी प्रोपेगेंडा” फैलाने का आरोप लगाया है. दूतावास ने यह भी बताया कि द फ्रंटियर पोस्ट की वैश्विक समाचार सेवा का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है.
गुरुवार को जारी एक बयान में रूसी दूतावास ने कहा कि अखबार के अंतरराष्ट्रीय समाचार अनुभाग को एक अमेरिकी प्रभाव वाले संपादकीय दल द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो “हमेशा रूस-विरोधी लोगों और रूस की विदेश नीति के आलोचकों” को प्राथमिकता देता है. दूतावास ने........