अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपति का निधन, माने जाते थे ईराक युद्ध के मास्टरमाइंड, ट्रंप को बताया था ‘खतरा’ 

Dick Cheney: अमेरिका के सख्त रूढ़िवादी और सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपतियों में शुमार डिक चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से निमोनिया और दिल व रक्त संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके परिवार ने एक बयान में बताया कि सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली. बयान में कहा गया, “दशकों तक डिक चेनी ने देश की सेवा की. उन्होंने व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, वायोमिंग से कांग्रेस सदस्य, रक्षा मंत्री और उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया. वह एक महान और उदार व्यक्ति थे जिन्होंने अपने बच्चों को देशभक्ति और सेवा की भावना सिखाई.”

शांत स्वभाव के बावजूद बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले चेनी ने दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉर्ज एच.डब्ल्यू. बुश और उनके बेटे........

© Prabhat Khabar