ड्रैगन ने छोड़ा तो ट्रंप को मिला यूनुस का साथ, एक साल में 1 बिलियन डॉलर के सोयाबीन खरीदेंगी बांग्लादेशी कंपनियां |
Bangladesh to buy American Soyabean: अमेरिका और चीन के बीच छिड़े अघोषित व्यापार युद्ध और टैरिफ में ट्रंप के लिए सबसे बड़े मुद्दों में से एक सोयाबीन है. अपने किसानों के फायदे के लिए ट्रंप ने चीन पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई विशेष फायदा नहीं मिला था. हालांकि बीते दिनों बुसान में ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान दिया कि चीन अमेरिकी सोयाबीन खरीदने के लिए राजी हो गया है. हालांकि चीन की ओर से कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं आई, बजाय इसके ड्रैगन के इस फसल के लिए ब्राजील और अर्जेंटीना से करार की खबरें जरूर आईं. हालांकि अमेरिका को अब इस मुश्किल से निकालने के लिए बांग्लादेश ने कदम बढ़ाया है. बांग्लादेश की शीर्ष तीन सोया क्रशिंग कंपनियों मेघना ग्रुप, सिटी ग्रुप और डेल्टा एग्रो के एक कंसोर्टियम ने अगले बारह महीनों में........