नोबेल जीतने वाली मारिया ने ट्रंप को समर्पित किया अवॉर्ड, तो US राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने भी माना मैं ही था...

Donald Trump on Nobel Peace Prize 2025 Maria Corina Machado: 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप की दिली इच्छा रही है. उन्होंने इसके लिए पूरा जोर लगा दिया. पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने की नीयत से उन्होंने 8 युद्ध रुकवाने का दावा किया. कई देशों ने इस पुरस्कार के लिए ट्रंप का नाम खुल कर लिया. हालांकि 10 अक्टूबर को जब आधिकारिक रूप से घोषणा हुई तो इसमें ट्रंप का नाम नहीं था. नॉर्वे की नोबेल समिति ने वेनेजुएला की विपक्ष की नेता मारिया कोरीना मचाडो को इसके लिए चुना. हालांकि ट्रंप की टीस अब भी कम नहीं हुई है. लेकिन मचाडो ने एक परिपक्व नेता के तौर इस पुरस्कार को ट्रंप को समर्पित किया. इस जेस्चर पर ट्रंप ने भी बिना देर किए रिएक्शन दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं जीतने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस वर्ष की विजेता वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो की कई मौकों पर मदद की थी. ट्रंप ने कहा, “जिस व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला, उन्होंने आज मुझे फोन किया और कहा कि ‘मैं यह आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं, क्योंकि यह असल में आपको मिलना चाहिए था.’ मैंने उनसे यह नहीं कहा कि ‘मुझे दे दो’. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करना चाहा होगा… मैंने उनकी काफी मदद की थी. वेनेजुएला में तब........

© Prabhat Khabar