फरवरी में समाप्त हो रही इस संधि पर पुतिन का ऑफर, ट्रंप ने कहा सुनने में अच्छा लग रहा

Donald Trump Vladimir Putin Strategic Nuclear Weapon Agreement: अमेरिका और रूस यूक्रेन के मुद्दे पर युद्ध की शुरुआत से आमने सामने हैं. दोनों के बीच कई योजनाओं पर बात चली, लेकिन वह किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को अच्छा विचार बताया, जिसमें उन्होंने तैनात रणनीतिक परमाणु हथियारों पर स्वेच्छा से सीमाएं बनाए रखने की बात कही है. पिछले महीने पुतिन ने सुझाव दिया था कि दोनों देश 2010 की न्यू स्टार्ट संधि के तहत तय सीमाओं को बनाए रखें यह संधि फरवरी में समाप्त होने वाली है बशर्ते अमेरिका भी इसका पालन करे.

व्हाइट हाउस छोड़ते समय जब ट्रंप से इस प्रस्ताव पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे यह अच्छा विचार लगता है.” रूस के संयुक्त........

© Prabhat Khabar