तालिबान अस्वीकार-पाकिस्तान बड़ा क्षेत्रीय खिलाड़ी, इस्लामाबाद में राजनीति कार्यालय खोलना चाहते हैं अफगानिस्तान के नेता |
Afghanistan Islamabad Political Office: अफगानिस्तान के विपक्षी नेताओं और नागरिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में एक स्थायी राजनीतिक दफ्तर स्थापित करने की मांग उठाई है. इसके पीछे उनका उद्देश्य है- इसकी बदौलत तालिबान की अंतरिम सरकार पर दबाव बनाया जा सकेगा. 29-30 सितंबर को राजधानी इस्लामाबाद में एक होटल के बंद कमरे में दो दिन तक चले सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों ने यह तर्क दिया कि तालिबान का इस्लामिक अमीरात अफगान जनता की आवाज नहीं है और वह वास्तविक प्रतिनिधित्व करने में विफल है.
इस सम्मेलन का संचालन साउथ एशियन स्ट्रेटजिक स्टेबलिटी इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (SASSI) ने “एकता और विश्वास की ओर” के शीर्षक से आयोजित किया. इस जिनेवा स्थित वुमेन फॉर अफगानिस्तान (WFA) का सहयोग प्राप्त था. इस मंच पर महिलाओं सहित लगभग 37 अफगान राजनीतिक एवं सामाजिक........