खिलाड़ी हो तो सूर्यकुमार जैसा, दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले, बड़े भाई की तरह दिया भरोसा, इमोशनल वीडियो वायरल

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav consoles Dunith Wellalage: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच जितना कांटेदार, रोमांचक और नजदीकी जीत के साथ प्रतिद्वंद्विता वाला रहा. उतना ही दिल छू लेने वाला रहा, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे से मुलाकात की. कैप्टन सूर्या ने दुनिथ वेल्लालागे को दिल से सहारा दिया, जिन्होंने हाल ही में अपने पिता सुरंगा वेल्लालागे को खो दिया. दुनिथ के पिता का निधन 16 सितंबर को हुआ, जिस दिन वे अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच के दौरान वह मैदान पर खेल रहे थे. 22 वर्षीय वेल्लालागे को मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका के मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें पिता के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर दी.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक्स पर इस मुलाकात का वीडियो साझा किया. वीडियो में सूर्यकुमार को वेल्लालागे के पास जाते हैं और इस दौरान उन्होंने उनके सीने पर हाथ रखकर कुछ हौसला बढ़ाने वाली बातें कहीं. दोनों के बीच करीब दो मिनट........

© Prabhat Khabar