बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया के निर्णय पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा- यह समझ से...

Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत का फाइनल का टिकट कंफर्म हो गया. टीम इंडिया ने पावर प्ले में बांग्लादेश की बॉलिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया. भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 72 रन बनाए. 11 ओवर तक मेन इन ब्लू का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 112 था, लेकिन आखिरी नौ ओवरों में टीम केवल 56 रन ही बना पाई और इस दरम्यान 4 विकेट गंवा दिए. सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 168/6 पर सीमित रही. इसके बाद भारत की बल्लेबाजी क्रम में लगातार फेरबदल पर सवाल उठने लगे हैं. आकाश चोपड़ा ने भारत की बल्लेबाजी क्रम को समझ से परे करार दिया, जबकि वरुण आरोन इस बात से हैरान रहे कि संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टाइम आउट शो पर चोपड़ा ने कहा, “जब शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह सतह काफी अच्छी लग रही थी. आप लाइन में खेल सकते थे और जहां चाहें मार सकते थे. लेकिन जैसे ही विकेट गिरा, बल्लेबाजी क्रम समझ से परे हो गया. भारत जो करना चाह रहा था, वह बिल्कुल चौंकाने वाला था. बांग्लादेश ने ठीक-ठाक गेंदबाजी........

© Prabhat Khabar