पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से गदगद कैप्टन सूर्या, इन दो खिलाड़ियों को बताया बर्फ और अंगार का संगम |
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस महामुकाबले में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने रनों की आतिशबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. जहां अभिषेक ने 39 गेंद में 74 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत भारत ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों की पारी देखकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी गदगद नजर आए. उन्होने टीम इंडिया की इस ओपनिंग जोड़ी को “फायर एंड आइस” (आग और बर्फ) का संगम बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टॉप ऑर्डर की जोड़ी को एक-दूसरे को पूरा करने के लिए गहरी दोस्ती की जरूरत होती है.
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल और अभिषेक ने जरा भी घबराहट नहीं दिखाई और पाकिस्तान की कमजोर गेंदबाजी पर बेखौफ अंदाज़ में हमला बोला. जहां गिल ने अपनी पारंपरिक तकनीक से रन बनाए, वहीं अभिषेक ने आक्रामक अंदाज़ से चौके-छक्कों की बरसात की. सूर्यकुमार ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “टीम के........