भारत के खिलाफ फिफ्टी से आमिर कलीम ने रचा इतिहास, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली |
Aamir Kaleem world record fifty in IND vs OMAN Asia Cup 2025: उम्र केवल एक संख्या है. यह बार-बार कहा जाता है और हर बार कोई न कोई इसे सिद्ध करता रहता है. एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत और ओमान आमने सामने हुए. यह मैच कई नजरिए से ऐतिहासिक रहा. टीम इंडिया ने ओमान के खिलाफ पहला मैच खेला, जो कि उसका 250वां T20I मैच रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए, जिसके जवाब में ओमान 167 रन ही बना सका. भारत ने जहां इस मैच में 21 रन से जीत दर्ज की, वहीं ओमान के खिलाड़ी आमिर कलीम ने भी इतिहास रचा.
ओमान के ओपनिंग बल्लेबाज आमिर कलीम ने ने एक फुल-मेम्बर राष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 43 साल और 303 दिन की उम्र में कलीम ने यह कारनामा किया और क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ा. गेल ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 41 साल और 294 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाया था. 40 साल की उम्र पार करने के बाद अब तक केवल चार........