शुभमन गिल ने खोला राज; बताया घर का निकनेम, जर्सी नंबर कैसे मिला, टीम का बेस्ट फ्रेंड और किस गेंदबाज से... |
Shubman Gill reveals Nickname, Jersey Number and Best Friend: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सोमवार, 8 सितंबर को 26 साल के हो गए. वह अपने करियर में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, जिसमें पहले से ही कई यादगार पल शामिल हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनाए गए. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में खुद को एक मजबूत स्तंभ के तौर पर स्थापित करने के साथ, गिल से हमेशा एक सवाल जुड़ा रहा है उनकी जर्सी का नंबर. अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी जर्सी नंबर के पीछे की कहानी, अपने क्रिकेटिंग आइडल और उस ऑन-फील्ड बैटल का खुलासा किया जिसे वे सबसे ज्यादा एंजॉय करते हैं.
शुभमन गिल आकर्षक अंदाज में बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंंने इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड की भरमार कर दी गिल ने बताया कि 77 उनका पहला चुनाव नहीं था, बल्कि यह उस जर्सी नंबर की चाहत पूरी न हो........