त्योहारों के मौसम में स्पेशल ट्रेन से यात्रा करना साबित हो रहा उबाऊ, बिलंब परिचालन से यात्री परेशान |
* जमालपुर होकर गुजरने वाली लगभग तमाम स्पेशल ट्रेन चल रही है लेट
दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने दूरदराज के क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों के घर वापसी को लेकर कई स्पेशल ट्रेन या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से कई ट्रेन मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरती है. परंतु स्पेशल या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से अनिश्चित विलंब से यात्रा पूरी करती है. जिसके कारण इन ट्रेनों से रेल यात्रा यात्रियों के लिए उबाऊ साबित हो रही है.
मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर भागलपुर-आनंद........