Viral Video: सुनील ग्रोवर ने की कपिल देव की एक्टिंग, हंसते-हंसते विराट कोहली की पेट में हुआ दर्द |
Viral Video: विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सितारें जब मैदान के बाहर भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में होते हैं तो वह सुर्खियों में रहते हैं. इस बार कोहली के साथ सुनील ग्रोवर की एक कॉमेडी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. सुनील ग्रोवर की कॉमेडी एक अलग ही लेवल की होती है. वह कई बार कुछ मशहूर हस्तियों के मेकअप में उनकी नकल उतारते नजर आते हैं. इस बार ग्रोवर ने विराट कोहली के सामने भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान कपिल देव की नकल उतारी. ग्रोवर की एक्टिंग देख और उनकी बातें सुन कोहली जोर-जोर से हंसने लगे. Virat Kohli gets stomach ache by laughing on Sunil Grover comedy
सुनील ग्रोवर ने रन मशीन कोहली को इतना हंसाया कि उन्होंने अपना पेट पकड़ लिया और उनके चेहरे पर कुछ........