Video: विराट कोहली को 50 साल तक खेलना चाहिए, तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने कही दिल की बात |
Virat Kohli: विराट कोहली ने 2024 का टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इतना ही नहीं, इस धाकड़ बल्लेबाज ने इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. वह फिलहाल भारत के लिए केवल वनडे ही खेल रहे हैं. कई फैंस इस सुपरस्टार बल्लेबाज के खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने से निराश हैं. अब, प्रशंसकों की इस लंबी सूची में एक और चौंकाने वाला नाम जुड़ गया है. यह नाम और कोई नहीं बल्कि तालिबान नेता अनस हक्कानी का है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से एक साथ ही संन्यास लिया. हालांकि हक्कानी का मानना है कि रोहित का संन्यास ठीक है, लेकिन कोहली को और खेलना चाहिए. Virat Kohli should play till age of 50 Taliban leader Anas Haqqani spoke VIDEO
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट........