Ishan Kishan विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बनें झारखंड के कप्तान, साथ ही इंडियन टीम में जोरदार वापसी |
Ishan Kishan: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने घोषणा की है कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आगामी विजय हजारे ट्रॉफी एलीट (VHT) 2025/26 सत्र के लिए झारखंड टीम के कप्तान होंगे. वीएचटी 2025/26 सत्र 24 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें झारखंड का पहला मैच अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेला जाएगा. किशन के अलावा, वीएचटी 2025-26 सत्र के लिए झारखंड टीम में कुमार कुशाग्रा, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह भी शामिल हैं. ईशान को इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और अपने राज्य के लिए ट्रॉफी जीतने का इनाम मिला है. उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया........