IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह

IPL Auction: मलेशिया के ऑलराउंडर बल्लेबाज वीरनदीप सिंह ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उन्हें आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी के लिए चुना गया है. इस साल किसी भी एसोसिएट देश के खिलाड़ी के लिए यह पहली बार है, जब वहां के खिलाड़ी को नीमाली में शामिल किया जा रहा है. 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिस्टेड वीरनदीप के पास सिर्फ नयापन ही नहीं है, बल्कि वर्षों का लगातार शानदार प्रदर्शन और बढ़ती प्रतिष्ठा भी है, जो अब उस वैश्विक मंच के अनुरूप है जिस पर वह कदम रख रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वीरनदीप सिंह को कौन सी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती है. only associate player in IPL auction who is Malaysian all-rounder Virandeep Singh

वीरनदीप सिंह मलेशिया के सबसे कुशल युवा क्रिकेटरों में से एक बन गए हैं, एक सच्चे ऑलराउंडर जो अब राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. 23 मार्च, 1999 को कुआलालंपुर में जन्मे वीरनदीप........

© Prabhat Khabar