IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का धमाल, नाबाद 150 रन जड़ बनाया कीर्तिमान

IND vs WI: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 3000 रनों का आंकड़ा पार करते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. जायसवाल ने यह उपलब्धि अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन हासिल की. जायसवाल ने अब तक केवल 50 मैचों में 47.81 की औसत से 3156 रन बना लिए हैं, जिसमें आठ शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 76.88 और सर्वश्रेष्ठ 214* रन रहा है. टेस्ट में उनके नाम दो दोहरे शतक हैं और एक बार फिर जायसवाल दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. IND vs WI Yashasvi Jaiswal explosive knock of 150 not out sets a milestone

जायसवाल ने पहले दिन अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और स्टंप्स तक 173* रन बनाकर नाबाद रहे. भारत में टेस्ट के पहले दिन जायसवाल........

© Prabhat Khabar