IND vs PAK: अफरीदी की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने जड़ दिया छक्का, ताकते रह गए पाकिस्तानी; Video

IND vs PAK: 172 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया र सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को छक्का जड़ दिया. यह इतना ताकतवर छक्का था कि मैदान पर मौजूद सभी फैंस और यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैरान रह गए. अभिषेक शर्मा के छक्का जड़ते ही अफरीदी ने उनसे कुछ कहा जिसका अभिषेक ने कड़ाई से जवाब दिया. वह गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और अभिषेक ने बल्ला घुमाया और पुल कर दिया. टॉप एज उड़कर हारिस के पीछे चला गया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक ने शाहीन पर हमला किया और सीधा चौका जड़ दिया. इस बार शाहीन ने शॉर्ट गेंद डाली और अभिषेक ने कोई रहम नहीं दिखाया. Abhishek Sharma smashes a six off Shaheen Afridi first ball Video

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान........

© Prabhat Khabar