Gangster Prince Khan ने वासेपुर के फहीम खान को दी जान से मारने की धमकी, Video में कहा- होगा नरसंहार |
Gangster Prince Khan: झारखंड के गैंगस्टर प्रिंस खान ने धनबाद के वासेपुर के फहीम खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. झारखंड के वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान महीनों बाद एक बार फिर चर्चा में है. एक नये वीडियो के जरिए प्रिंस खान ने न सिर्फ वासेपुर, बल्कि पूरे झारखंड में सनसनी फैला दी है. इस वीडियो में वह सीधे तौर पर वासेपुर में नरसंहार की बात कर रहा है और अपने ही सगे मामा, गैंगस्टर फहीम खान को खुली धमकी दे रहा है. प्रिंस ने न केवल फहीम को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि पूरे झारखंड में नरसंहार करने की भी बात कही है. उसने पुलिस प्रशासन को भी खुलेआम चैलेंज किया है.
एक वीडियो जारी करते........