Asia Cup: UAE के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान को फटकार, पूर्व दिग्गज ने गलाई क्लास

Asia Cup: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने खुलासा किया कि एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन से वह निराश हो गए थे. हालांकि सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम ने यूएई को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन का जिक्र करने से खुद को नहीं रोका. अकरम ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक बार फिर यूएई के गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा और फखर जमान ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 30 से ज्यादा रन बनाए. पाकिस्तान की बल्लेबाज ने उसके दावों की पोल खोल दी कि एशिया कप में पाकिस्तान ने एक मजबूत टीम उतारी है. Pakistan reprimanded despite victory against UAE Wasim Akram slams class

वसीम अकरम ने कहा, ‘जाहिर है, हम भी बाकी सभी पाकिस्तानियों की तरह ही महसूस करते हैं. हमें क्रिकेट से प्यार है और हार-जीत खेल का........

© Prabhat Khabar