Asia Cup: 17-0, 2023 के बाद से कभी T20I में नहीं हारी है टीम इंडिया, देखें पूरा रिकॉर्ड |
Asia Cup: 2023 की शुरुआत से अब तक बहु-राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंटों में भारत का रिकॉर्ड 17-0 है, जिसमें 18 मैच खेले गए हैं. भारत का एक मैच ड्रॉ रहा था, मतलब अब तक एक में भी टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारत ने 2023 में चीन में हुए एशियाई खेलों में जीत हासिल की, जहां फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया था और उन्हें पिछले परफॉर्म के आधार पर जीत मिली. वे पिछले साल कैरिबियन और अमेरिका में अपराजित रहते हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बने और एशिया कप 2025 में उनका रिकॉर्ड बेदाग रहा, जिसमें एक जीत सुपर ओवर में मिली. Asia Cup 17-0 Team India has never lost in T20I since 2023 see full record
फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पिछली जीतें 1985 में मेलबर्न में बेन्सन एंड........