Ansh Anshika Case: बाबुलाल मरांडी ने लगाई झारखंड पुलिस को लताड़, CM हेमंत को भी दे डाली बड़ी सलाह |
Ansh Anshika Case: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लार टोली मौसीबाड़ी से लापता 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका को 13वें दिन रजरप्पा पुलिस ने चितरपुर के पहाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया. दोनों बच्चों को रांची लाकर उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. झारखंड पुलिस ने भले ही दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया हो, लेकिन इसमें कुछ स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहा है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने झारखंड पुलिस के कार्य पर बड़ा सवाल उठाया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बड़ी मांग भी कर दी है. बाबुलाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बच्चे बरामद हुए, इसमें दो राय नहीं कि पुलिस ने काफी मेहनत की. दिन-रात एक कर दिया. इसी का परिणाम है कि यह बात गांव-गांव तक फैल गई और लोग इन बच्चों को ढूंढने में लग गये. अंततः बजरंग दल के युवाओं ने ही इन बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला.
बाबुलाल मरांडी ने कहा, ‘रामगढ़ के चितरपुर से बजरंग दल के कार्यकर्ता सचिन प्रजापति, डबलु साहु, सन्नी और उनके साथियों ने जिस दिलेरी से बच्चों को बरामद किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. तस्वीरें आपके सामने हैं, मैंने........