147 KMPH, 148 KMPH… बाप रे बाप! गेंदबाज है कि चीता, जाने ही वाली थी 6 फुट 6 इंच लंबे बैटर... |
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की जान उस समय निकलते-निलते बची, जब इंग्लैंड के फास्ट बॉलर मार्क वुड की एक 148 किलोमीटर की गति वाली गेंद उनके चेहरे से टकराई. वुड की एक घातक बाउंसर ग्रीन के हेलमेट पर लगी. यह घटना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन की दूसरी पारी में घटी. यह घटना 24वें ओवर में घटी. कैमरन ग्रीन और ट्रैविस हेड क्रीज पर डटे हुए थे और इंग्लिश गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय 31 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर चुके थे. जब मार्क वुड 24वां ओवर फेंकने आए तो उन्होंने कैमरून ग्रीन को 6 फुट 6 इंच लंबी घातक बाउंसर फेंकी. 147 kmph 148 kmph Oh my god Is this a bowler or a cheetah video viral
वह बाउंसर 147.1........