दे दनादन! धर्मशाला में भारत ने 16वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त |
IND vs SA: भारत ने रविवार को धर्मशाला के शानदार माहौल में दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 आई में 7 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 117 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में भारत के ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की पावर प्ले में 60 रन जोड़े. यह जोड़ी तब टूटी जब अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर मार्कराम को कैच थमा बैठे. हालांकि उन्होंने 18 गेंद पर 35 रनों की तेज पारी खेली. गिल भी डीआरएस के सहारे शून्य के स्कोर पर गिल को जीवनदान मिला और उन्होंने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. India thrashed South Africa in in Dharamshala taking a lead in series
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक........