वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनवाया अनोखा टैटू

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की ऐतिहासिक महिला वर्ल्ड कप जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया और यादगार पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया. हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप जीत पर एक यादगार टैटू अपने हाथ पर बनवाया है. इस टैटू में विश्व कप ट्रॉफी के साथ 52 और 2025 नंबर अंकित हैं, जो पिछले रविवार को नवी मुंबई में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के अंतर और जीत के वर्ष को दिखाते हैं. हरमनप्रीत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह अपडेट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘तुम हमेशा के लिए मेरी त्वचा और दिल में बस गए हो. पहले दिन से तुम्हारा (ट्रॉफी का) इंतजार कर रही थी और अब मैं तुमको हर सुबह देखूंगी और आभारी रहूंगी.’ Harmanpreet Kaur gets a unique tattoo to mark her World Cup win

यह टैटू हर बार........

© Prabhat Khabar