पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने ट्राई-सीरीज क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला |
Pakistan-Afghanistan War: शुक्रवार की रात अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि वह 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से हट गया है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है. यह पहली बार था जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान में मैच खेला जाना था. बोर्ड के बयान में बयान में अफगानिस्तान के उरगुन जिले में सीमा पार से हुए हमलों की निंदा की गई, जिसके कारण क्षेत्र के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच से पहले, पाकिस्तानी हवाई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, जिसमें तीन क्रिकेटरों सहित कई स्थानीय नागरिकों की जान चली गई थी. Why did Afghanistan cancel tri-series against Pakistan know whole matter
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक्स पर लिखा, ‘जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अपने अभ्यास सत्र के दौरान, अफगानअटलान ने पक्तिका प्रांत में हुए दुखद हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों और इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी अफगानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त की. कल रात,........