Rajasthan : मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव |
Rajasthan : जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में एक मस्जिद के बाहर सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग हटाने के दौरान तनाव हो गया. इस दौरान भीड़ ने पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमूं के बस स्टैंड इलाके में तड़के लगभग तीन बजे हुई. पुलिस के अनुसार सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के समय लोगों की भीड़ जमा हो गई और हालात बिगड़ गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.
हालात को लेकर जयपुर के विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि जो लोग संदिग्ध नजर आए, उन्हें हिरासत में लिया गया है. कुछ जगहों पर........