PSLV-C62 : तीसरे चरण में अड़चन, पीएसएलवी-सी62 रॉकेट उड़ान के रास्ते से भटका

PSLV-C62 : भारत ने सोमवार को साल 2026 का अपना पहला अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया. 260 टन वजनी पीएसएलवी-डीएल रॉकेट सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर आकाश की ओर उड़ा. पहले दो चरणों और उनके अलग होने तक रॉकेट ने पूरी तरह सामान्य रूप से काम किया, जिसे देशभर के लोगों ने उत्साह के साथ देखा लेकिन बाद में अंतरिक्ष मिशन को बड़ा झटका लगने की खबर आई. इसरो का पीएसएलवी-सी62 मिशन असफल हो गया. 12 जनवरी 2026 को श्रीहरिकोटा से शानदार लॉन्च के बावजूद रॉकेट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई.

तीसरे चरण के........

© Prabhat Khabar