Maoist Hidma Killed : माओवादियों को बड़ी चोट, मोस्ट वांटेड हिडमा ढेर

Maoist Hidma Killed : अल्लूरी सीतारामराजू जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें छह माओवादी मारे गए. पुलिस अधीक्षक अमित बरदार के अनुसार यह मुठभेड़ सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच मरेदुमिल्ली मंडल के घने जंगल में हुई. उन्होंने बताया कि यह पुलिस की कई शाखाओं द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान था. घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है ताकि अन्य छिपे माओवादियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

इस बीच deccanchronicle.com ने खबर दी है कि........

© Prabhat Khabar