Magh Mela : माघ मेला ‘मिनी कुंभ’ की तरह, देखें वीडियो और फोटो

Magh Mela : त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र मिश्र ने बताया कि माघ मेले में करीब पांच लाख कल्पवासियों का शनिवार से कल्पवास प्रारंभ हो जाएगा जिसके तहत वे दिन में दो बार गंगा स्नान और एक पहर भोजन लेते हैं और बाकी समय अपने आराध्य देवता का ध्यान, पूजन आदि करते हैं. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण सुबह स्नानार्थियों की भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन धूप निकलने के साथ उनकी संख्या बढ़ने की संभावना है। पौष पूर्णिमा स्नान पूरा दिन भर चलेगा.

VIDEO | Prayagraj: Magh Mela 2026 begins today with the Paush Purnima snan at the Sangam. Kalyani Nand Giri of the Kinnar Akhada says, “It is like a ‘mini Kumbh,’ and devotees have come here in large........

© Prabhat Khabar