Kashi Tamil Sangamam 2025 : काशी और तमिल परंपराओं के प्राचीन संबंधों के केंद्र में हैं भगवान शिव

Kashi Tamil Sangamam 2025 : काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम् 2025 के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आयोजन “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को मजबूत और जीवंत कर रहा है. उन्होंने इसे भारत के उज्ज्वल भविष्य के नए द्वार खोलने वाला सांस्कृतिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक सेतु बताया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी और तमिल परंपरा के प्राचीन संबंधों के केंद्र में भगवान शिव हैं और आदि शंकराचार्य ने इन संबंधों को चारों दिशाओं में स्थापित अपने पवित्र पीठों के माध्यम से और सुदृढ़ किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने वोकेशनल एजुकेशन में तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, मराठी और बंगाली भाषाओं को जोड़ा है. छात्र अपनी पसंद की भाषा चुन सकेंगे और उसका पूरा व्यय राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी जाते हैं। इसलिए पर्यटन विभाग विशेष यात्रा पैकेज तैयार करेगा, जिनसे तीर्थयात्रियों को रियायती दरों पर दक्षिण भारत के पवित्र स्थलों के........

© Prabhat Khabar