Jharkhand : झारखंड के बार, लाउंज और रेस्तरां ऐसे तोड़ रहे हैं नियम

Jharkhand : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहे बार, लाउंज और रेस्तरां में आये दिन नियमों की अनदेखी के मामले सामने आते हैं. नियमानुसार बार, लाउंज और रेस्तरां संचालन के लिए रात 12:00 बजे तक का समय निर्धारित है. लेकिन, कई जगहों पर समय-सीमा का पालन नहीं किया जाता है. विभागीय जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है.

बार, लाउंज और रेस्तरां संचालन के लिए प्रस्तावित स्थल का विभाग की ओर से अनुमोदित ब्लू प्रिंट (नक्शा) होना अनिवार्य होता है. इसमें इसकी पूरी जानकारी होती है कि बार, लाउंज और रेस्तरां के संचालन का स्वरूप क्या होगा. कितने काउंटर होंगे. इसमें लोगों के बैठने के लिए टेबल से लेकर अन्य सुरक्षा मानकों की पूरी जानकारी होती है. उत्पाद विभाग की टीम की ओर से पूर्व में........

© Prabhat Khabar