Gold Price : 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाएगी सोने की कीमत |
Gold Price : सोने का बाजार 2025 के अंत में मजबूत होता नजर आ रहा है. बढ़ता ग्लोबल रेट, कमजोर रुपये और मौसमी मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. बाजार के विश्लेषकों का अनुमान है कि घरेलू सोने की कीमतें साल के बाकी समय स्थिर रहेंगी और 2026 की शुरुआत में और बढ़ सकती हैं.
मौजूदा मुद्रा स्थिति और वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान के चलते घरेलू सोने की कीमतें 2025 के शेष बचे महीनों में प्रति 10 ग्राम 1,20,000–1,35,000 रुपये के दायरे में रह सकती हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले साल की पहली छमाही में कीमतें और........